CM योगी ने की फ्रांस के राजदूत इमैनुएल से मुलाकात, संबंधों व साझेदारी बढ़ाने पर हुई चर्चा

फ्रांस के राजदूत
फ्रांस के राजदूत से मुलाकात करते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन यूपी के विशेष दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। सीएम योगी ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।

मुख्‍यमंत्री अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फ्रांस के राजदूत के साथ की एक फोटो शेयर कर कहा कि भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन के साथ अद्भुत मुलाकात हुई। हमने फ्रांस और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करने के साथ उत्तर प्रदेश की विशाल क्षमता का लाभ उठाने के लिए साझेदारी को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की।

गौरतलब है कि फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन मंगलवार को दौरे पर लखनऊ आए। आज उन्होंने मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात की। इसके बाद वह अयोध्या होते हुए रात 8:30 बजे गोरखपुर जाएंगे। वहां मोहद्दीपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को सुबह वह गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करेंगे। वह नाथ संप्रदाय के विख्यात मठ में करीब दो घंटे तक रहेंगे। जिसके बाद इमैनुएल लेनिन गोरखपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। माना जा रहा है कि फ्रांस के राजदूत का यह दौरा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कड़ी को और मजबूत करना है। इसमें यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

बता दें कि इससे पहले भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने सूचित किया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मुलाकात करेंगे। रिपोर्टों के अनुसार, लेनिन इस समय लखनऊ में हैं और सीएम आदित्यनाथ के साथ नई द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श करने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ योगी सरकार ने मंजूर किया अध्‍यादेश, उल्‍लधंन पर दस साल की सजा, जुर्माना भी लगेगा

अपनी यात्रा के पहले दिन, लेनिन ने कहा कि ‘फ्रांस नई भागीदारी को बढ़ावा देने और यूपी से अधिक छात्रों का स्वागत करना चाहता है, और राज्य में निवेश करने के लिए अधिक फ्रांसीसी कंपनियां हैं।’ लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज से एक वीडियो संदेश में बोलते हुए, फ्रांसीसी राजदूत ने कहा, “मैं आज और कल लखनऊ के इस अद्भुत शहर में रहने और समृद्ध विरासत की खोज करने और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बहुत खुश हूं। यूपी और फ्रांस के बीच 18 वीं शताब्दी से बहुत पुराना इतिहास है।”

लेनिन ने कहा- “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेरी बैठक के दौरान, हम नई साझेदारियों को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे। यूपी सबसे अधिक आबादी वाला और भारत के सबसे युवा राज्यों में से एक है। हमें उम्मीद है कि फ्रांसीसी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यूपी से बहुत अधिक छात्र आ सकते हैं। ये संदेश मैं कल आईआईएम में ले जाऊंगा। हम यह भी चाहते हैं कि अधिक कारोबार यूपी में आए।”

यह भी पढ़ें- CM योगी का DM, SSP व SP को निर्देश, CUG नंबर पर आई कॉल खुद करें रिसीव, फरियादी भी नहीं लौटना चाहिए निराश