AAP प्रवक्‍ता का दावा, जनता को बिल के नाम पर ठगने व अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए ड्रामा कर रहा यूपी का बिजली विभाग

बिल के नाम पर ठगने

आरयू ब्‍यूरो, लखनउ। स्‍मॉर्ट मीटर के जरिए आम जनता के जेबों की कटौती समेत बिजली विभाग के अन्‍य कारनामों को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर निशाना साधा है। श्रीकांत शर्मा द्वारा बिजली विभाग के घाटे में चलने वाली बात के बाद आप के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने उनपर हमला बोला है। वैभव ने दावा किया है कि जनता को बिजली बिल के नाम पर ठगने और अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए बिजली विभाग खुद के घाटे में होने का ड्रामा कर रहा है।

आप प्रवक्‍ता ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा है कि बिजली विभाग में जनता का खुलेआज उत्‍पीड़न हो रहा है, जिसकी जिम्‍मेदार योगी सरकार है। इस सरकार में क्राइम के साथ ही भ्रष्‍टाचार भी चरम पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- AAP की मांग, बिजली मीटर के जरिए लूटी गयी जनता की कमाई ब्‍याज समेत लौटाए योगी सरकार, दोषी अफसरों पर भी दर्ज हो FIR

वैभव महेश्‍वरी ने आज यूपी के “ऊर्जा एवं अतिरिक्‍त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री” श्रीकांत शर्मा के ट्वीट का जिक्र भी किया, जिसमे उन्होंने विद्युत विभाग के 90 हजार करोड़ के घाटे में होने की बात कही और कहा कि शहरों में 30 प्रतिशत और गांव में 75 प्रतिशत लोग बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें- गलत बिलिंग की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री नाराज, अधिकारियों को स्मार्ट मीटर उपभोक्‍ता के घर जाकर फीडबैक लेने का दिया निर्देश

आप प्रवक्‍ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश की जनता पहले ही स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली बिलों में हुई 30 प्रतिशत की वृद्धि से त्रस्त है। दूसरी ओर सरकारी विभागों पर ही हजारों करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है, लेकिन बिजली विभाग इसकी वसूली और भ्रष्टाचार नियंत्रण के बजाय खुद को घाटे में दिखाने का नया तमाशा किया जा रहा।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह पर स्‍याही फेके जाने के विरोध में फूटा AAP का गुस्‍सा, प्रदर्शन कर उठाई यूपी में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग