लखनऊ में अभी नहीं खुलेंगे आठवीं तक के सभी स्‍कूल, DM ने फिर बढ़ाई छुट्टी

लखनऊ में स्‍कूल बंद
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकतर शहरों में इस समय ठंड, शीतलहर व कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में लखनऊ में आठवीं तक के स्‍कूलों में अवकाश की अवधि आज एक बार फिर बढ़ा दी गयी है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार शाम एक आदेश जारी करते हुए स्‍कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने को कहा है। यह आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी व प्राइवेट स्‍कूलों की कक्षा आठ तक की कक्षाओं पर प्रभावी होगा। इससे पहले डीएम ने 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था। वहीं साल का पहला महीना आधा से अधिक बीत चुका है, लेकिन कक्षा आठ तक के बच्‍चे ठंड के चलते इस वर्ष स्‍कूल नहीं जा सकें है।

यह भी पढ़ें- खुद को CM योगी का OSD बता तबादले के नाम पर शिक्षकों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

डीएम ने आज अपने आदेश में एक बार फिर यह भी कहा है कि कक्षा नौ से 12वीं तक की क्‍लास जहां तक संभव हो स्‍कूल ऑनलाइन ही चलाएं। जिन स्‍कूलों में कक्षाएं चलानी भी हो तो यह सुबह दस बजे से तीन बजे तक ही चलेगी।

साथ ही क्‍लास में तापमान समान्‍य बनाने के लिए हीटर आदि का स्‍कूल की ओर से प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा नौ से 12वीं तक के बच्‍चों को स्‍कूल ड्रेस पहनने की भी बाध्‍यता नहीं होगी। वह ठंड से बचाव के लिए दूसरे कपड़े भी पहनकर स्‍कूल जा सकते है।

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के चलते लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां