शीतलहर का कहर, लखनऊ में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, आदेश जारी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी इस वक्त कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। शीतलहर के चलते पारा दिन प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है। सर्दी के सितम को देखते हुए राजधानी लखनऊ में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं लखनऊ के कई प्राइवेट स्कूलों ने शीतलहर के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी किया है।

इस बारे में शनिवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने आदेश जारी किया है। अरुण कुमार ने अपने आदेश में कहा, ‘लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा छह जनवरी को किए गए अनुमोदन के अनुसार अत्यधिक शीतलहर के कारण छात्रों को स्कूल पहुंचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए लखनऊ जिला में कक्षा एक से आठ तक संचालित सभी स्कूलों में नौ से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित की जाती है।’ साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि यह छुट्टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए लागू है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। इसके अलावा बताया गया है कि परिषदीय स्कूलों में जो शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था वह पहले की तरह यानी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें- IMD का शीतलहर पर अलर्ट, यूपी के इन 36 जिलों में दो दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा नौ से 12 तक सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट कॉलेज से संबंद्ध प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल कक्षाएं इस दौरान संचालित नहीं होंगी। यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड, दिखने लगा शीतलहर का असर