25 हजार की घूस लेते एंटी करप्‍शन टीम के हत्‍थे चढ़ी नगर निगम की महिला बाबू, जानें पूरा मामला

महिला बाबू
पकड़ी गयी महिला लिपिक।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। काम के एवज में वसूली के लिए बदनाम लखनऊ नगर निगम की एक महिला बाबू एंटी करप्‍शन टीम के हत्‍थे चढ़ गयी। टीम ने आज द्वितीय श्रेणी की लिपिक नीलम साहू को उस समय धर दबोचा जब वह एक महिला से 25 हजार रुपये की घूस ले रही थी। नीलम साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वजीरगंज कोतवाली में दाखिल किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। एंटी करप्‍शन की इस कार्रवाई से नगर निगम में आज हड़कंप मच गया।

एंटी करप्शन लखनऊ सेक्टर की डिप्टी एसपी अर्चना सिंह ने मीडिया को  बताया कि नीलम साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना से संबंधित सारी जानकारी नगर निगम के अफसरों को भी दे दी गई है।

वहीं इस मामले में डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि ठाकुरगंज निवासी शिल्पी गुप्ता से पैतृक मकान की वरासत के नाम पर नगर निगम जोन छह कार्यालय ठाकुरगंज में तैनात लिपिक नीलम साहू रुपयों की मांग कर रही थीं।

शिल्‍पी के अनुसार उनसे 25 हजार रुपये की मांग की जा रही थी और रिश्‍वत नहीं देने पर उन्‍हें किसी न किसी बहाने से महीनों से दौड़ाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- कमिश्‍नर ने किया नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला का औचक निरीक्षण, सभी वाहनों को GPS से लैस करने समेत दिए ये निर्देश

थक-हारकर शिल्पी ने इसकी सूचना एंटी करप्शन विभाग को दी। इसके बाद ट्रैप टीम गठित कर शिल्पी को 25 हजार दिए गए। मंगलवार दोपहर शिल्पी रुपये लेकर जोन छह में लिपिक नीलम साहू के पास पहुंची। उन्हें रुपये दे दिए। इस बीच पीछे से एंटी करप्शन की टीम ने नीलम साहू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद रुपयों की वीडियोग्राफी कराई गई। पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए।

घूसखोरी में पकड़ाने वालों में राजस्व पहले तो दूसरे पर पुलिस

वहीं आंकड़ों की बात करें तो जनवरी 2023 से अब तक एंटी करप्शन और विजिलेंस ने सरकारी विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों समेत 28 घूसखोरों को पकड़ा है।

इनमें दस राजस्व विभाग के और छह पुलिस विभाग से हैं। इस हिसाब से देखें तो घूस लेने में पकड़ाने के मामले में राजस्व विभाग पहले और पुलिस विभाग के कर्मचारी दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि लखनऊ विकास प्राधिकरण समेत कई ऐसे विभाग भी हैं, जो घूसखोरी के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं, लेकिन इन विभागों में एंटी करप्‍शन की टीम की कार्रवाई न के बराबर होने से सवाल भी उठते हैं।

यह भी पढ़ें- गैंगस्‍टर, गुंडा एक्‍ट में फंसाने की धमकी पर 30 हजार वसूल रहा था दीवान, एंटी करप्‍शन की टीम ने दबोचा, देखें वीडियो

वहीं आज से पहले की बात करें तो पिछले साल 18 सितंबर को विजिलेंस की टीम ने सदर तहसील के लेखपाल को 10 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा था।

14 जून को बक्शी का तालाब थाने में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार पांडेय को एंटी करप्शन की टीम ने 13 हजार रुपये घूस लेते हुए थाना परिसर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।

वहीं चार नवंबर को बंथरा थाने की हरौनी चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी को 10 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था।

17 नवंबर को एंटी करप्शन की टीम ने ऐशबाग जल संस्थान रोड पर नगर निगम जोन दो कार्यालय से राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था। अब नगर निगम जोन छह से लिपिक नीलम को 25 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया।