वार्डों के औचक निरीक्षण में सुरेश खन्‍ना को मिली बजबजाती नाली व कूड़े का ढेर, नगर आयुक्‍त को दिए कार्रवाई के निर्देश

सुरेश खन्‍ना का निरीक्षण
गंदगी देख अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते लखनऊ के प्रभारी मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में डेंगू ने कहर बरपा रखा है। इसके बाद भी नगर निगम शहर को साफ रखने में फेल होता नजर आ रहा है। यूपी के वित्‍त, संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के औचक निरीक्षण में वार्डों से आज कुछ ऐसी ही हकीकत सामने आयी है।

निरीक्षण में कई जगाहों पर नालियों के बजबजाते और कूड़े के ढेर मिलने पर लखनऊ के प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई है। साथ ही इसके लिए दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने का भी नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह को निर्देश दिया है। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि सफाई के कामों का खुद भी जमीन पर ऊतरकर निरीक्षण करें। निगरानी से निगरानी से परिणाम अच्छे होते हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ा डेंगू, अलीगंज-इंदिरानगर सहित कई क्षेत्रों में मिले मरीज

सुरेश खन्‍ना आज सुबह करीब आठ बजे लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अयोध्या दास प्रथम व द्वितीय तथा फैजुल्लागंज द्वितीय व चतुर्थ वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इलाकों में नालियो बजबजाती देख नगर निगम के अफसरों को फटकार लगाई। साथ ही कहा कि सफाई बेहतर हो जिससे नालियों में पानी न रूके। टी नालियों की मरम्मत करवाएं व जहां भी नालियां बाधित हैं उनको खुलवाएं। नालियों में पानी के रुकने से मच्छर पैदा होंगे जिनसे अनेक बीमारियां पैदा होती हैं।

हर हाल में समय से उठवाएं कूड़ा

सुरेश खन्‍ना ने आज नगर निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि नियमित सफाई कराएं। सफाई के कामों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कूड़ा उठान का कार्य नियमित रूप से ससमय अनिवार्य रूप से किया जाए।

जनता से भी की अपील

इस दौरान सुरेश खन्‍ना ने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि नालियों में कूड़े करकट न डालें और नालियों को किसी भी तरह से बाधित न करें। घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर फेंकने की जगह उसे निर्धारित जगह पर ही डालें।

यह भी पढ़ें- सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा कर सुरेश खन्‍ना ने अफसरों को दिए सभी वार्डों से नियमित कूड़ा कलेक्‍शन कराने समेत ये निर्देश

इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने पार्षदों से अनुरोध किया कि स्वच्छता के कार्यो में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसके लिए प्रयास करें और लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें।

निरीक्षण के दौरान विधायक नीरज बोरा, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, क्षेत्र के पार्षदगण व नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- बढ़ते डेंगू से घबराएं नहीं, अलर्ट पर अस्पताल, दवा भी उपलब्ध: डिप्टी सीएम