बढ़ते डेंगू से घबराएं नहीं, अलर्ट पर अस्पताल, दवा भी उपलब्ध: डिप्टी सीएम

लखनऊ में बढ़ा डेंगू

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है। जिसकी वजह से अस्पतालों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर लोगों से अपील की है। बुधवार को डिप्टी सीएम ने कहा कि डेंगू को लेकर कोई चिंताजनक बात नहीं है। हम सभी लगातार निगरानी कर रहे हैं और प्रदेश के सभी अस्पतालों और चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

साथ ही उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क दवाएं उपलब्ध है और डेंगू से निपटने के पूरे इंतजाम किए गए हैं। मौसम बदलने की वजह से भी लोगों में वायरल बुखार आ रहे हैं। ऐसे में अगर लक्षण दिखाई देते है तभी डेंगू की जांच कराएं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ा डेंगू, अलीगंज-इंदिरानगर सहित कई क्षेत्रों में मिले मरीज

वहीं ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर बुखार डेंगू नहीं है। हमारी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ लगातार बैठक हो रही है। हर स्तर पर डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए काम किया जा रहा है। ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि लोग कहीं पर भी पानी न जमा होने दें। स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास और नगर निगम लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही एंटीलार्वा स्प्रे, फॉगिंग और डेंगू से बचाव के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहे डेंगू के कहर पर CM योगी का सख्त निर्देश, हर अस्पताल के लिए नियुक्त करें नोडल अफसर