खुद को CM योगी का OSD बता तबादले के नाम पर शिक्षकों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

सीएम का फर्जी ओएसडी
पुलिस की गिरफ्त में सीएम का फर्जी ओएसडी।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। अपनी मजबूरी व जरूरतों के चलते गैर जनपद तबादला कराने के लिए परेशान शिक्षकों से ठगी करने वाला मंगलवार को लखनऊ में पकड़ गया है। ठग खुद को सीएम योगी आदित्‍यनाथ का ओएसडी बताकर शिक्षकों को झांसा देता था। शिकायत मिलने पर गौतमपल्‍ली पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।

सीधे सीएम का नाम लेकर ठगी करने की शिकायत मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए आज ही मुख्‍यमंत्री के ओएसडी संजीव कुमार सिंह ने ठगी में इस्‍तेमाल किए जा रहे मोबाइल नंबर 9415438947 के आधार पर गौतमपल्‍ली कोतवाली में आइपीसी की धारा 420 व 507 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को मिला चंद्रशेखर आजाद का समर्थन, कही ये बातें

जिसके बाद इंस्‍पेक्‍टर गौतमपल्‍ली रिकेश कुमार सिंह की टीम के एसआइ अभिमन्‍यु सिंह व हेड कांस्‍टेबल अवनीश रंजन मिश्रा ने तेजी दिखाते हुए संतकबीरनगर जनपद के डुमरिया गांव (महुली) निवासी देवेंद्र प्रताप राजभर को धर दबोचा।

50 वर्षीय देवेंद्र से शुरूआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह मोबाइल नंबर 9415438947 व 6387129365 के जरिए ऐसे सरकारी शिक्षकों से संपर्क साधता था, जो अपना तबादला एक से दूसरे जनपद में कराने के लिए परेशान हो। इसके बाद वह उन्‍हें खुद को सीएम योगी का ओएसडी होने और तबादला करा देने का यकीन दिलाते हुए लाखों रुपए की डिमांड करता था।

कुल कितने शिक्षकों को बनाया शिकार, पुलिस लगा रही पता

पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि देवेंद्र ने अब तक कुल कितने शिक्षकों से कितने लाख की ठगी की है। वहीं पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू करते हुए साक्ष्‍य के आधार पर मुकदमे में धारा 419 की भी बढ़ोतरी कर दी है। गौतमपल्‍ली पुलिस को उम्‍मीद है कि पूछताछ पूरी होने के बाद बड़ी ठगी का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- आरक्षण घोटाले के विरोध में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने घेरा भाजपा मुख्‍यालय, पुलिस ने खदेड़ा