यूपी MLC उपचुनाव में दारा सिंह चौहान ही होंगे भाजपा के उम्‍मीदवार, समि‍ति ने दी मंजूरी

दारा सिंह चौहान
उम्‍मीदवार घोषित होने के बाद दारा सिंह चौहान को मिठाई खिलाते भूपेंद्र सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तमाम कयासों के बाद मंगलवार को यह साफ हो गया है कि यूपी विधान परिषद उपचुनाव में भाजपा दारा सिंह चौहान को ही अपनो उम्‍मीदवार बनाएगी। बीजेपी की ओर से भी आज इसका ऐलान कर दिया गया है। भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आज इसकी घोषण करते हुए कहा है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी विधान परिषद के उप चुनाव के लिए दारा सिंह चौहान के नाम पर अपनी मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान के इस्तीफा से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इन छह विधानसभा सीटों पर भी होगी पांच सितंबर को वोटिंग

वहीं उम्‍मीदवार घोषित होने के बाद दारा सिंह चौहान ने भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसकी जानकादी देते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि आज लखनऊ स्थित आवास पर दारा सिंह चौहान से आत्मीय भेंटकर उन्हें आगामी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

बताते चलें कि योगी सरकार के पहले कार्याकाल के दौरान दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री थे, हालांकि बाद में वह भाजपा पर पिछड़े समाज के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सपा में शामिल हो गए थे। हालांकि बाद में वह एक बार फिर भाजपा में लौटे और घोषी उपचुनाव में ताल ठोकी, लेकिन यहां उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें- #BypollResults2023: यूपी की घोसी सीट पर सपा ने मारी बाजी, भाजपा के दारा सिंह चौहान को मिली करारी हार, अन्‍य छह सीटों का भी जानें हाल

दारा सिंह के चुनाव हारने के बाद से ही कयास लग रहे थे कि बीजेपी उन्‍हें कोई बड़ी जिम्‍मेदारी देगी। पिछले दिनो उपचुनाव की घोषण के बाद दारा सिंह चौहान ने दिल्‍ली पहुंचकर अमित शाह से मुलाकात करते हुए अर्शीवाद मिलने की बात कही थी, इसकी बाद से लगभग यह तय माना जा रहा था कि उपचुनाव में भाजपा इन्‍हें अपना उम्‍मीदवार बनाएगी, अंत में हुआ भी कुछ ऐसा ही।

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को स्‍कूल-कॉलेज के साथ सरकारी कार्यालय भी रहेंगे बंद, सीएम योगी ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

गौरतलब है कि यूपी के पूर्व डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा के राज्‍यसभा जाने के विधान परिषद की एक सीट खाली हुई थी। पहले इस सीट पर 29 जनवरी को मतदान होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव करते हुए इसे 30 जनवरी कर दिया है। वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए अब 22 जनवरी की जगह 23 जनवरी को नाम वापसी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद की खाली सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव, अधिसूचना जारी