नोएडा में जमकर बरसे बादल, UP के इन जिलों में 80 KM की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी

मौसम का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही। ओलावृष्टि और तेज तूफान दोनों आ रहें। मौसम विभाग ने 31 मई तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अंदेशा जताया है, इस दौरान प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का दौर चलता रहेगा। आंधी की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज आंधी-बारिश ने ढाया कहर, दीवार गिरने से मासूम की मौत, अलग-अलग घटनाओं में कई घायल

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते यूपी में हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई। वहीं यूपी मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में येलो अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ-साथ जहां वज्रपात और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

इन जिलों मे ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य में बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

वहीं राज्य के शामली, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोड़ा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढें- मौसम विभाग का अनुमान, लखनऊ-वाराणसी समेत UP के 24 शहरों में तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, 27 जिलों में आएगी आंधी-बारिश