मौसम विभाग का अनुमान, लखनऊ-वाराणसी समेत UP के 24 शहरों में तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, 27 जिलों में आएगी आंधी-बारिश

भीषण गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसमी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। प्रदेश में नम हवाएं आने से प्री-मानसून बारिश के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने आज वेस्ट यूपी के 27 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना जताई है। वहीं, पूर्वी यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत 24 जिलों में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। इससे पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। लखनऊ में गुरुवार सुबह काले बादल छाए रहे। तेज हवाएं चल रहीं हैं।

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं। ऐसे में 26 मई यानी अगले आठ दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है।

वहीं वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पहले तीन दिनों के दौरान कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। 20 और 21 मई को यूपी के 75 जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। इस कारण बुंदेलखंड क्षेत्र और आस-पास के जिलों में लू चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- हो जाएं झुलसाने वाली गर्मी झेलने को तैयार, मौसम विभाग ने जताया हीट वेव का अंदेशा

22 और 23 मई को बुंदेलखंड, पश्चिमी और मध्य यूपी के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 25 और 26 मई को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। 26 मई को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है। 27 मई को उत्तरी यूपी में बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट

मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है।

24 जिलों में पड़ेगी गर्मी 

कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, ​​​​प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और संतकबीर नगर हैं।

यह भी पढ़ें- UP में तपिश के साथ आंधी का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई सुल्तानपुर-सीतापुर समेत सात शहरों में बारिश की संभावना