UP में तपिश के साथ आंधी का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई सुल्तानपुर-सीतापुर समेत सात शहरों में बारिश की संभावना

बारिश का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम की लुकाछिपी का दौर जारी है। सोमवार को सात शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिम यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में आया ‘असानी’ चक्रवाती तूफान 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक सुल्तानपुर, अमेठी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच, सीतापुर, और प्रतापगढ़ में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इन जिलों में 30 से 40 किमी. की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वांचल के शहरों में हीटवेव का पूर्वानुमान दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिन तक लू चलेगी। झुलसा देने वाली धूप का सामना करना होगा।

लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले तीन दिन तक तापमान और बढ़ेगा। लखनऊ का तापमान 40°C पार कर जाएगा। गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी। पश्चिमी यूपी में तापमान 40 से 42 डिग्री को क्रास कर सकता है। वहीं, पूर्वी प्रदेश में 44 से 45 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है। चक्रवाती तूफान मोचा का असर उत्तर प्रदेश में दिख सकता है। कई शहरों में बादल और बारिश की संभावना है।

वहीं वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से गर्मी और तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 26°C सेल्सियस तो अधिकतम 42°C सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। सुबह से आसमान साफ है और तेज धूप निकली हुई है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि आगामी तीन-चार दिन गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है।

यह भी पढ़ें- हो जाएं झुलसाने वाली गर्मी झेलने को तैयार, मौसम विभाग ने जताया हीट वेव का अंदेशा

बता दें कि रविवार को प्रदेश के किसी भी शहर में बारिश नहीं हुई। हीटवेव का असर दिखने लगा है। आंकड़ों की बात करें तो लखनऊ का अधिकतम तापमान 40.6°C रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात में दर्ज हुआ तापमान 24.2°C रहा। 45.3°C के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया। 21°C न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर नगर सबसे ठंडा शहर रिकॉर्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें- इस वजह से फिर करवट लेगा यूपी का मौसम, आएगी आंधी-बारिश, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व प्रयागराज सहित 71 जिलों में अलर्ट जारी