हो जाएं झुलसाने वाली गर्मी झेलने को तैयार, मौसम विभाग ने जताया हीट वेव का अंदेशा

हीट वेव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनो मौसम लगातार अपना तेवर बदल रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि सुहावने मौसम के बाद इस हफ्ते देश के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव की वापसी की संभावना है। आईएमडी के अनुसार उत्त प्रदेश, राजस्थान और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

वहीं, दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने कहा, नौ से 11 मई के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति संभव है।’

इसके अलावा कोंकण, गोवा में दस से 11 मई और तटीय ओडिशा में 12 मई तक गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति रहने की संभावना है। आइएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, IMD ने वाराणसी, जौनपुर व गोरखपुर समेत इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

इस दौरान मौसम विभाग ने इस हफ्ते दक्षिण और पूर्वोत्तर भागों में हल्की से मध्यम बरसात का अंदेशा जताया है। आइएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट, इस राज्य में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद