मौसम विभाग का अनुमान चार दिन में होगी देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश

मौसम विभाग

आरयू वेब टीम। मौसम के रह-रहकर बदलते तेवर ने लोगों को परेशान कर रखा है। दरअसल दिल्ली, यूपी व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के विभिन्न जिलों में सुबह और शाम ठंड महसूस की जा रही, हालांकि दोपहर में गर्मी पड़ने लगती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों के दौरान देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।

इस बीच मौसम विभाग ने अपने नए पुर्वानुमान में बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान कुछ क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बीच उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है।

यह भी पढ़ें- चक्रवात गुलाब’ के बाद शाहीन का खतरा, मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में जारी की चेतावनी

ताजा बन रहे तूफान के हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने के कारण प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और कल देर शाम से लगातार हिमपात हो रहा है। कई इलाकों में ओला पड़ने की भी सूचना मिली है। वहीं आईएमडी ने बताया कि कल यानी सोमवार को हिमाचल के लाहौल और स्पीति क्षेत्र के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई। जिले के बारालाचा दर्रे पर ताजा हिमपात के बाद मनाली-लेह मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान यूपी समेत देश के इन भागों में होगी बारिश