चक्रवात ‘गुलाब’ के बाद ‘शाहीन’ का खतरा, मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में जारी की चेतावनी

चक्रवात शाहीन

आरयू वेब टीम। चक्रवात गुलाब के कहर के चलते महाराष्ट्र में अभी भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बात की अधिक संभावना है कि चक्रवात ‘गुलाब’ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढेगा, जबकि चक्रवाती तूफान गुलाब के बाद अब चक्रवात शाहीन का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने शाहीन तूफान को लेकर महाराष्ट्र व गुजरात में अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को तीन अक्टूबर तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है, जो पहले से ही समुद्र में हैं, उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात के तटों पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी और इन तटों पर 45-55 किमी प्रति घंटा से लेकर 65 किमी प्रति घंटा के बीच हवा की गति का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने मीडिया को बताया कि चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गुजरात तट, पूर्वोत्तर अरब सागर में है और 30 सितंबर तक एक डिप्रेशन में बदल जाएगा। एक अक्टूबर यानी शुक्रवार से यह ‘शाहीन’ नाम का एक नया चक्रवात बन जाएगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के बाद भाजपा के गांधी भी किसानों के समर्थन में उतरे, कहा, यह अपना ही खून, हमें समझना होगा इनका दर्द

वहीं आज चक्रवात गुलाब के बाकी हिस्से का अरब सागर में प्रवेश करने तथा मजबूत होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेने तथा पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा, ”इस बात की बड़ी संभावना है कि गुलाब चक्रवात पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा एवं उत्तरपूर्व अरब सागर में उभरकर गुरुवार तक गहरे दबाव में तब्दील होकर मजबूत हो जाएगा। उसके बाद उसके पश्चिम और पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने एवं अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप लेने की प्रबल संभावना है। उसके बाद वह भारतीय तट से दूर पाकिस्तान के मकरान तटों से टकरा सकता है।

यह भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’, इन राज्‍यों में होगा सबसे ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार, शाहीन चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तटों से दूर ही रह सकता है और एक अक्टूबर तक ओमान की ओर बढ़ जाएगा, लेकिन संभावना है कि शाहीन तूफान के कारण महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री इलाके में भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ आदि में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें- बढ़ रहा चक्रवात गुलाब का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट