गोरखपुर के होटल में हुई व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या की सीबीआइ जांच होना जरूरी: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कानपुर के मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हत्या के सनसनीखेज मामले में तीन पुलिसकर्मियों का नाम सामने आने पर एक बार फिर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इसी क्रम में गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए मामले को दबाने का प्रयास घोर अनुचित है। साथ ही मायावती ने सीबीआइ जांच की मांग की है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि यूपी सीएम के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा तीन व्यापारियों के साथ होटल में बर्बरता व उसमें से एक की मौत के प्रथम दृष्टया दोषी पुलिसवालों को बचाने के लिए मामले को दबाने का प्रयास घोर अनुचित। घटना की गंभीरता व परिवार की व्यथा को देखते हुए मामले की सीबीआइ जांच जरूरी।

यह भी पढ़ें- मायावती का हमला, बोलीं भाजपा के विकास के दावे हवा-हवाई, नहीं बढ़ी प्रति व्यक्ति आय

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि आरोपित पुलिसवालों के विरूद्ध पहले हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करना लेकिन फिर जन आक्रोश के कारण मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं करना सरकार की नीति व नीयत दोनों पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। सरकार पीड़िता को न्याय, उचित आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दे, बीएसपी की मांग।

इससे पहले बुधवार को मायावती ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर की पुलिस ने होटल में रात्रि रेड करके तीन व्यापारियों के साथ बर्बर व्यवहार व उसमें से एक की मौत अति दुखद व शर्मनाक घटना, जो राज्य में भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलता है। वास्तव में ऐसी घटनाओं से पूरा प्रदेश पीड़ित है। बसपा की मांग है कि राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को हर स्तर पर समुचित न्याय देने के साथ-साथ ऐसी अन्य जघन्य घटनाओं को भी अति-गंभीरता से लेकर इनकी पुनरावृति को रोकना सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करे।

यह भी पढ़ें- किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन कर मायावती ने की मोदी सरकार से अपील