लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में आज छाया रहा सीजन का सबसे घना कोहरा

यूपी में ठंड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकतर जनपद में गुरुवार को सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा। जिससे दिन में धूप में तेजी नहीं रही। कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहनों की रफ्तार धीरे हो गई। इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट पर भी घने कोहरे के कारण विमानो के परिचालन जारी रखने के लिए कैट-3बी सिस्‍टम को सक्रिय कर दिया गया है।

अभी तक शाम से गिरने वाला कोहरा सुबह छट जाता रहा। आठ बजे के करीब सूरज की किरणें धरती पर पड़ने लगतीं। वहीं गुरुवार को राजधानी कोहरे के आगोश में रहीं। सड़कों पर दूर का दिखाई देना बंद हो गया। फॉग लाइट भी खास प्रभाव नहीं दिखा पा रही थीं। लिहाजा, चालकों ने वाहनों की रफ्तार धीमें कर दी। ऐसे में ठंड का भी इजाफा हो गया।

यह भी पढ़ें- गुरुवार से बढ़ सकती है UP में ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सुबह शाम इसी तरह कोहरा रहने की संभावना है। यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में कोहरे की चादर छाई रहेगी। आइएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंडी हवाएं व घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। हालांकि दिन में हल्‍की धूप थोड़ी राहत पहुंचाने वाली होगी।

मौसम विभाग ने शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सि‍यस व न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सि‍यस का अनुमान लगाया। हालांकि मौसम के बदलते मिजाज को लेकर पारा में गिरावट आ सकती है। पहाड़ों पर दबाव की स्थि‍ति है जिससे वहां पांच-छह दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसा हुआ तो मैदानी इलाके में भी ठंड बढ़ेगी।

उधर लखनऊ में हवा की सेहत भी खराब बनी हुई है। बुधवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 382 रहा। वहीं सर्वाधिक धारूहेरा का एक्यूआइ 440, गाजियाबाद का एक्यूआइ 418, फरीदाबाद का एक्यू 395, बुलंदशहर का एक्यूआइ 414, आगरा का एक्यूआइ 400, ग्रेटर नोएडा का 404, नोएडा का 294 एक्यूआइ दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- राजधानी में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के पार