झमाझम बारिश से लखनऊ का मौसम हुआ सुहावना, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में जारी किया अलर्ट

झमाझम बारिश
बारिश में सड़कों पर भीगते लोग। (फोटो आरयू।)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश भर में सोमवार को आजादी की 75वां वर्षगांठ पूरे उत्‍साह के साथ मनाया गया। इस बीच राजधानी लखनऊ में सुबह से काले बादल छाए रहे। तेज हवाओं के झोकों से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति 25 से 28 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। वहीं शाम को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। इसके अलावा मौसम विभाग ने यूपी के कई अन्‍य जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

स्वतंत्रता दिवस पर रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को और भी खुशगवार कर दिया। वहीं कार्यक्रम के बीच अचानक हुई तेज बारिश ने लखनऊ में कई जगह आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव को कुछ फीका जरूर कर दियाा।लोगों को बारिश से बचने के लिए संघर्ष जरूर करना पड़ा। लोग इधर-उधर साया देख खुद को बचाते नजर आए।

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर शाम को परिवार के साथ घूमने निकले लोगों की खुशियों पर भी बारिश ने पानी फेर दिया। लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दो पहिया पर घूमने निकले लोगों को बारिश से बचने को शेड ढूंढते दिखे।

वहीं मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान 15 से 17 अगस्त तक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय मानसून के बारिश में बदलने की संभावना जताई है। इसके अनुसार यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवाएं एक बार फिर मध्य यूपी पर मेहरबान हैं।

यह भी पढ़ें- UP के 44 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर येलो अलर्ट

साथ ही रुक रुक कर बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटे जारी रह सकता है, जबकि अगले 24 घंटों के दौरान प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जलभराव से हुई परेशानी