UP के 44 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर येलो अलर्ट

बढ़ेगी ठंड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव है। लखनऊ और नोएडा में रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं वाराणसी में गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं। इस बीच लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने सात अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है।

साथ ही शुक्रवार को 44 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यानी हल्की से तेज बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं बात करें बारिश की तो 24 घंटे उत्तर प्रदेश में 6.3 मिलीमीटर बरसात हुई है। बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, इटावा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, सुल्तानपुर, बाराबंकी में चार सेमी से ज्यादा बारिश हुई है।

अब तक मानसून शुरू होने से 215.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। एक जून से अब तक 259.6 मिमी बारिश हुई है। ये सामान्य से 134.6 मिमी कम है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जलभराव से हुई परेशानी

वहीं अगले 24 घंटे में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, ज्योतिबाफुलेनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, एटा, कांशीरामनगर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संतरविदासनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलरामपुर में येलो अलर्ट है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यहां हवाएं चलेंगी। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- सात जुलाई तक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में होगी रुक-रुककर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट