भीषण गर्मी से दिल्ली को मिलेगी राहत! आंधी-बारिश की संभावना

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच लगातार बढ़ता तापमान लोगों की परेशानी बढ़ा रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है वहीं, तेज धूप और गर्म हवाओं ने घर के अंदर का भी तापमान बढ़ाया है। हालांकि रविवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिससे मौसम में थोड़ी नमी के चलते गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा आसमान में छाए बादलों की वजह से दोपहर बाद बारिश की भी उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने सुबह करीब आठ बजे हवा में नमी का स्तर 46 प्रतिशत दर्ज किया जिसके बाद यह भविष्यवाणी की गई है। अगर बारिश और मौसम में बदलाव आता है तो दिल्ली वालों को जरूर गर्मी और लू से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, देश में इस साल सामान्‍य रहेगा मानसून

बता दें कि बीते शनिवार भी आसमान में बादल छाए रहे और हवा में नमी दर्ज की, मौसम विभाग ने उस दिन भी बारिश की संभावना जताई थी। आईएमडी ने कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, राजधानी के आस-पास के इलाके के मौसम में बदलाव जारी रहेगा। दिल्ली में हल्की बारिश और ठंडी हवा से आमजन को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि 29 अप्रैल की रात अचानक मौसम में बदलाव आया था, कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई थी।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान यूपी में चलता रहेगा आंधी-पानी का सिलसिला, इन इलाकों में बारिश के आसार