कांग्रेस के ‘‘जय भारत महासंपर्क अभियान’’ में सामने आई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के क्षेत्रों की भयावह तस्वीरें: कृष्णकांत पांडेय

जय भारत महासंपर्क अभियान

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में शुरु किये गए ‘‘जय भारत महासंपर्क अभियान’’ की समाप्ति के बाद सोमवार को कांग्रेस ने इसकी रिपोर्ट जारी की है। यूपी कांग्रेस के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के सभी न्याय व ग्राम पंचायतों के अलावा सभी वार्डों तक पहुंचकर कांग्रेस ने महासंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जहां पंचायतों व वार्डों में कांग्रेस ने नेतागण व कार्यकर्ताओं ने करीब 95 लाख जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्‍याएं जानीं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व सीएम योगी आदित्‍यनाथ के गोरखपुर क्षेत्र से भयावह तस्‍वीरें सामने आयी है।

कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि सबसे भयावह स्थिति मुख्यमंत्री के गृह जनपद जहां से योगी पांच बार सांसद भी रह चुके है गोरखपुर की देखने को मिली। यहां प्रभात फेरी निकालने गये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह सहित कांग्रेसजनों को सबसे मुश्किल दौर का उस समय सामना करना पड़ा, जब उन्हें शहर के सबसे मुख्य कालोनियों में तीन से चार फुट तक पानी भरा मिला। इतना ही कई जगाहों पर लोगों के घरों में प्रथम तल तक पानी भरा है वहां जाने पर लोगों ने बताया कि निचले तल के लोग अपना मकान छोड़कर महीनों से पलायन कर गये है तथा प्रथम एवं दूसरे तल के लोग काफी समय से नीचे नहीं उतरे है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार बैकफुट पर आए Twitter ने बहाल किया राहुल गांधी समेत अन्‍य नेताओं के अकाउंट, “कांग्रेस बोली, सत्यमेव जयते”

इसी प्रकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और देश की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी को मोदी जी द्वारा काशी से क्योटो बनाने के क्रम में ऐेसा कर दिया कि आधे से ज्यादा शहरी क्षेत्र बेतरतीब सीवर व्यवस्था के चलते पानी में डूबे है। जिससे आम आदमी का जीवन दुभर हो गया है।

कांग्रेस से की समाधान कराने की मांग

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि यूपी में महासंपर्क अभियान के दौरान किसानों ने छुट्टा जानवरों की अराजकता से फसलों को नुकसान, फसलों के उपज का उचित मूल्य ना मिलनें, तमाम जगहों पर गन्ना मूल्य भूगतान बहुत देर से होने, डीजल की बड़ी कीमतें आदि समस्याओं से परेशान होने और खेती को घाटे का सौदा बताने का जिक्र किया, लोगों ने कांग्रेस से अपनी उपरोक्त समस्याओं से समाधान कराने की मांग की।

इसी प्रकार कमर तोड़ मंहगाई तथा आमदनी कम होने की वजह से रसोई गैस की रिफीलिंग ना करवा पाने, बच्चों की फीस ना जमा कर पाने की समस्या भी उठी। युवाओं ने बढ़ती बेरोजगारी के चलते युवाओं में हो रही निराशा का जिक्र करते हुए अपनी समस्याएं रखी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस द्वारा दिये गये नारे, ‘‘किसान कर्ज माफ बिजली बिल हाफ अ जानवरों से मिलेगी निजात’’ के माध्यम सें समस्यओं के हल के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।