केंद्र सरकार ने बुलाई अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक, मंत्रालय को दिया दलों को हालात की जानकारी देने का आदेश

अफगानिस्तान संकट

आरयू वेब टीम। अफगानिस्तान पर तालिबान राज के बाद मोदी सरकार पर उठाए जा रहे विपक्ष के सवालों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है। सोमवार को इस बारे में जानकारी को सावर्जनिक करते हुए बताया गया है कि राजनीतिक दलों के साथ मोदी सरकार 26 अगस्‍त को पूर्वान्‍ह 11 बजे सर्वदलीय बैठक करेगी।

कहा जा रहा है कि इस बैठक में मोदी सरकार अफगानिस्‍तान मसले पर किए गए अपने अब तक के प्रयासों को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साझा करेगी। इसके अलावा आगे की रणनीति के लिए भी सुझाव आमंत्रित करेगी।

वही इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देने को कहा। इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जो हालात हैं उसके बारे में विदेश मंत्रालय राजनीतिक दलों को जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें- बाइडेन ने ठहराया अफगानिस्तान की स्थिति के लिए उसके नेता को जिम्मेदार, तालिबान को दी चेतावनी, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी कहीं ये बातें

यह आदेश प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्रालय को दिया है। एस जयशंकर ने अपने ट्‌वीट में कहा है कि आगे की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी देंगे।

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान से भारतीयों की निकासी पर राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देगा। इस बैठक में सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान से भारत पहुंचा 146 यात्रियों का दूसरा जत्था

तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था और आज के समय में उसका राजधानी काबुल सहित अधिकर प्रांतों पर कब्जा है। अभी तक वहां शासन की व्यवस्था कायम नहीं हुई है, लेकिन जल्दी ही तालिबान वहां अपना शासन कायम कर लेगा ऐसी उम्मीद है।