आधे घंटे में तीन बार डोली अफगानिस्तान की जमीन, इमारतों से बाहर निकलें सहमें लोग

भूकंप

आरयू वेब टीम। नेपाल और जापान के बाद अब अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आज यानी शनिवार को करीब आधे घंटे में एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार भूकंप आया। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सड़कों और खुले मैदानों में आ गए। लोगों में अभी भी भय का माहौल है, हालांकि इस भूकंप से अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में कम से कम 15 लोग मारे गए और लगभग 40 अन्य घायल हो गए।

भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप का पहला झटका शनिवार दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर लगा था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई। इसके बाद दूसरा भूकंप दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। वहीं, तीसरा भूकंप 12 बजकर 42 मिनट पर आया और रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। तीनों ही भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का पश्चिमी क्षेत्र रहा।

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में कम से कम 15 लोग मारे गए और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया कि हेरात में जेंदा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

यह भी पढ़ें- जापान में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

इसस पहले, आज नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता मापी गई। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। एनसीएस के मुताबिक सात अक्टूबर को दोपहर 11:30:03 ईस्ट पर दस किमी की गहराई पर भूकंप आया, फिलहाल इस झटके से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-NCR समेत इन शहरों में भी भूकंप से डोली धरती