असम में आया तेज भूकंप, सड़कों पर दरारें तो क्षतिग्रस्‍त हुई इमारतें, घरों से बाहर भागे लोग

असम में तेज भूकंप
भूकंप से क्षतिग्रस्त हुई इमारत।

आरयू वेब टीम। असम में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। असम के अलावा पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप के झटके सुबह करीब 7:51 पर असम के सोनितपुर में आए। भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में था।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए। सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में सड़कों व इमारतों में दरारें आ गई हैं, जबकि कुछ इमारतें क्षतिग्रस्‍त हो गईं हैं। लोग डरकर अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें- हरियाणा: रोहतक में लगे भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

वहीं असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में था। उन्होंने कहा कि असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। भूकंप के झटके से हुए नुकसान की तस्वीरें भी अब सामने आ रही हैं। तस्वीर हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा गुवाहाटी से सामने आईं इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और भूंकप से हुए जान और माल के नुकसान के बारे में जानकारी ली। पूर्वोत्तर के इस राज्य को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्‍वासन भी दिया। असम के लोगों के कुशल-क्षेम की कामना करता हूं’।

यह भी पढ़ें- कोरोना कहर के बीच मध्‍य प्रदेश में भूकंप ने बढ़ाई दहशत, घरों से निकले लोग