धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई तीव्रता, दहशत में लोग

धर्मशाला
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिस्से में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। वहीं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसका केंद्र धर्मशाला से 22 किमी. पूर्व में था। शनिवार को भोर में 5:17 बजे आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता रही। फिलहाल इसमें किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

इस संबंध में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, “3.2 परिमाण का भूकंप, 14-01-2023, 05:17:15 IST, अक्षांश: 32.25 और लंबा: 76.56, गहराई: पांच किमी, स्थान: 22 किमी पूर्व में धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आया।

हिमाचल प्रदेश हिमालयी इलाके का एक पहाड़ी राज्य है, जो भूकंप के खतरे के लिए बहुत ही संवेदनशील इलाका माना जा है। इसे भूकंप के सबसे ज्यादा खतरे वाले जोन चार और पांच में शामिल किया गया है। यहां अक्सर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से हिला दिल्ली-NCR, कश्मीर घाटी में भी कांपी धरती

गौरतलब है कि एक दिन पहले देश के दूसरे हिस्से में भी भूकंप के झटके लगे थे। उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.12 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टम पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी। इससे पहले 19 दिसंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की आधी रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:50 पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.1 रही थी।

यह भी पढ़ें- धंसते जोशीमठ को एक और झटका, उत्तरकाशी में आया भूकंप, सहमे लोग