जम्मू-कश्मीर के डोडा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच आ रहे भूकंप ने लोगों के डर को और भी बढ़ा दिया है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है, जिससे भय के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इससे अभी तक किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में अपराह्र 15:47 बजे भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि किसी भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख में 24 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप, सहमे रहें लोग

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 21 मई और 22 मई को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। 22 मई की दोपहर 1.29 बजे भूकंप का हल्का झटका जम्मू-कश्मीर में महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 थी और इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के कटड़ा से उत्तर पूर्व में 93 किलोमीटर दूर था। 21 मई को लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लद्दाख में 4.2 रिक्टर स्केल पर भूकंप की गति महसूस की गई।

वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले छह महीनों में हर महीने भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले पिछले 19 मई को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में 3.2 रिक्टर स्केल की गति से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आ रहे भूकंप का केंद्र लगातार लद्दाख में बन रहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना कहर के बीच मध्‍य प्रदेश में भूकंप ने बढ़ाई दहशत, घरों से निकले लोग