महाराष्ट्र में 12 घंटे में दो बार आया भूकंप, आधी रात नासिक तो सुबह मुंबई में डोली धरती

मुंबई में डोली धरती
प्र‍तीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में 12 घंटे से भी कम समय में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। आधी रात के करीब नासिक में भूकंप के झटके महूसस किए गए तो सुबह मुंबई में भूकंप के कारण धरती डोली। वहीं भूकंप का एहसास होते ही लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जबकि रात के आए झटके से लोगों पहले से ही भयभीत थे।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 6.36 मिनट पर महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंद्र मुंबई से उत्तर 98 किलोमीटर दूर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम रहने से जान-माल के नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिला ओडिशा व असम, डर से घरों के बाहर निकलें लोग

इससे पहले देर रात नासिक में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता चार आंकी गई। शुक्रवार आधी रात लगभग 11.41 पर भूकंप का झटका आया, हालांकि इस दौरान जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी।

भूकंप में इन बातों का रखें खास ख्‍याल

1- खिड़कयों, ऊंची इमारतों और दूसरे ढांचों से दूरी बनाए रखें।

2- अगर आप किसी बहुमंजिला इमारत में हैं, तो उतरने के लिए हमेशा सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

3- अगर आप कहीं फंसे हैं या सुनसान जगह पर हैं, तो अपनी ऊर्जा बचाएं रखें। मोबाइल और बैटरी से चलने वाले दूसरे उपकरण का कम से कम इस्तेमाल करें।

4- अगर आप फंसे हैं, तो खुद आवाज लगाने की जगह आसपास की चीजों से आवाज करने का प्रयास करें।

5- ऊंची इमारत में हैं तो, बाहरी दीवार से तुरंत दूर हट जाएं और अपना सिर बचाएं। अगर आपके पास हेल्मेट हो तो उसे पहन लें। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और खिड़कयों से दूर रहें।

6- ड्राइविंग कर रहे हैं, तो गाड़ी को सड़क के किनारे रोक कर इंजन को बंद कर दें। फ्लाई ओवर, पॉवर लाइन और विज्ञापन बोर्ड से दूर रहें। कार से बाहर निकलकर उसके साइड में नीचे लेट जाएं। किसी भी स्थित में कार के अंदर न रहें।

यह भी पढ़ें- अंडमान-निकोबार में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8