बीएल संतोष से मुलाकात कर केशव मौर्या ने किया दावा, 2022 में जीतेंगे 300 से अधिक सीट

केशव मौर्या ने किया दावा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में मंगलवार को भाजपा पार्टी कार्यालय पर सियासी हलचल तेज रही। संगठन में बदलाव की खबरों के बीच भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बीएल संतोष का प्रयास सत्ता तथा संगठन के बीच कड़ी को और मजबूती देने का था। इसी क्रम में वह योगी सरकार के मंत्रिमंडल सहयोगियों से अलग-अगल भेंट भी की।

मंगलवार को उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के साथ ही डॉ. दिनेश शर्मा से भी भेंट की। डॉ. दिनेश शर्मा तो सिर्फ दस मिनट में ही उनसे भेंट करके बाहर आ गए, जबकि केशव प्रसाद मौर्या आधा घंटा से भी अधिक समय तक उनके साथ कक्ष में रहे। बीएल संतोष से भेंट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बीते चार वर्ष से विकास कार्य कर रही है। इसी कार्य की बदौलत ही हम विधानसभा चुनाव 2022 में तीन सौ से अधिक सीट जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- Corona वैक्सीन पर अखिलेश के बयान पर भड़की भाजपा, केशव मौर्या ने बताया वैज्ञानिकों का अपमान

उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ बैठक काफी अच्छी हुई है। हम लोग 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग भी गए हैं। अब तो लक्ष्य है कि अबकी बार 300 पार। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा चुनाव जीतेगी। केशव मौर्या के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्या, सतीश महाना व श्रीकांत शर्मा ने भी बीएल संतोष के साथ कमरे में भेंट की।

वहीं बीएल संतोष के साथ बैठक के बाद ऑफिस से बाहर निकले यूपी भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठन ने नई रणनीति बनाई है। कोरोना महामारी के इस दौर में जनता के बीच जाने की योजना बनाई जा रही है। इसीलिए संगठन मंत्री को बुलाया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी की आगे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर केशव मौर्या की अपील, रोड सेफ्टी के लिए लोगों में फैलाएं जागरुकता, समारोह में गिफ्ट करें हेल्‍मेट