धंसते जोशीमठ को एक और झटका, उत्तरकाशी में आया भूकंप, सहमे लोग

जोशीमठ भूकंप

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के जोशीमठ में बढ़ रही दरारों को लेकर लोग भारी दहशत हैं। वहीं धंसते जोशीमठ को बारिश और बर्फबारी के बीच एक और झटका लगा है, जिसने वहां के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। ये भूकंप बीती रात करीब 2.12 बजे आया था। जिससे सहमे लोग डर के कारण अपने-अपने घरों से बाहर आ गए हैं।

भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में जमीन के दस किमी अंदर था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है। जोशीमठ से करीब 240 किलोमीटर दूर उत्तरकाशी में भले ही भूकंप के झटके लगे हैं, लेकिन भूकंप की वजह से कहीं दरारें न बढ़ जाए, इसे लेकर लोगों में डर का माहौल है। जोशीमठ के भार को कम करने और लोगों को सुरक्षित दूसरे स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए अब शासन-प्रशासन जुटा है, लेकिन उनका साथ मौसम नहीं दे रहा।

यह भी पढ़ें- जोशीमठ में भयावह हो रहें हालात, धरती में चौड़ी हुईं दरारें, होटल भी लगे झुकने

पहले से ही वहां बर्फबारी और बारिश हो रही है, ऐसे समय में भूकंप के झटके से लोगों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं। बता दें कि जोशीमठ धीरे-धीरे जमीन में धंस रहा है, जिससे वहां खतरा और बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने जोशीमठ को लेकर सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं।

तस्वीरों के जरिये पता चला है कि जोशीमठ में 27 दिसंबर 2022 से लेकर आठ जनवरी 2023 के बीच 12 दिनों में 5.4 सेमी का तेजी से भू-धंसाव दर्ज किया गया है। पिछले साल अप्रैल और नवंबर के बीच यहां नौ सेमी जमीन धंसाव आंकी गई थी।

यह भी पढ़ें- अब लद्दाख में आया भूकंप, कारगिल में रहा केंद्र