अब लद्दाख में आया भूकंप, कारगिल में रहा केंद्र

भूकंप के झटके

आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिससे में रह-रहकर आ रहे भूकंप का सिलसिला जारी है। नए साल के पहले दिन भारत में शाम साढ़े छह बजे फिर भूंकप आया। इस बार लद्दाख की धरती थर्रा उठी। भूकंप का केंद्र कारगिल से 250 किमी की दूरी पर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से बताया गया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 थी, हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

वहीं 31 दिसंबर की रात जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे थे, वहीं देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रात करीब 1:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। इस भूकंप में अभी तक किसी नुकसान और हताहत की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- अब मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी गहराई जमीन से पांच किमी नीचे थी। इससे पहले 29 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी। नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र भूकंप का केंद्र था, जिसकी गहराई पांच किमी थी। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में 12 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें- भूकंप से दहला इंडोनेशिया, 46 की मौत, तीन सौ से अधिक घायल