IPL-16 से दूर रह सकते हैं ये खिलाड़ी, ODI World Cup 2023 से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम

IPL 16

आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की रविवार को मुंबई में हुई टीम रिव्यू मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। इनमें खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट सबसे खास है। इसे देखत हुए आईपीएल 2023 से कुछ बड़े खिलाड़ियों के दूर रहने की उम्मीद की जा रही है।

हाल के समय में खिलाड़ियों की चोट भारतीय टीम के लिए चिंता वाली बात है। भारत को इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। ऐसे में बीसीसीआइ आईपीएल के दौरान अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम शामिल है।

बैठक में भारतीय टीम के पिछले साल (2022) के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार और टी20 विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल में हारने पर भी चर्चा हुई। बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड सचिव जय शाह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ को मिली इंडिया-न्यूजीलैंड T-20 मैच की मेजबानी, इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

टीम रिव्यू मीटिंग में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ी की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा कुछ नई सिफारिशें भी की गईं। इस बैठक में खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनजमेंट और फिटनेस पैरामीटर को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह T-20 वर्ल्‍ड कप में खेलेंग मोहम्‍मद शमी, BCCI ने दी मंजूरी