नरेंद्र मोदी के नाम से पहचाना जाएगा अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्‍टेडियम, राष्‍ट्रपति ने किया उद्धाटन

मोटेरा क्रिकेट स्‍टेडियम

आरयू वेब टीम। अहमदाबाद मोटेरा में बनें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहचाना जाएगा। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्धाटन कर दिया। इस दौरान राष्‍ट्रपति के साथ उनकी पत्‍नी सविता कोविंद के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहें। मोटेरा स्थित ‘नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम’ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के पास स्थित है और इस स्टेडियम में एक लाख दस हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसी ग्राउंड पर पिछले साल 24 फरवरी को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया था।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां पर 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं। 63 एकड़ में फैले मोटेरा स्टेडियम को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए का खर्चा आया है और यहां पर खास तरह की लाल और काली मिट्टी का इस्तेमाल कर पिच बनाई गई है। जिसकी संख्या 11 है। यानी की मोटेरा स्टेडियम में 11 अलग-अलग पिच हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तर्ज पर तैयार किए गए मोटेरा स्टेडियम में चार ड्रेसिंग रूम, एक स्वीमिंग पूल और 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं। इसके अलावा स्टेडियम में कई तरह की अन्य सुविधाएं भी हैं। जिनमें एक इंडोर क्रिकेट अकादमी शामिल है। मोटेरा स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम खास है क्योंकि बारिश होने के 30 मिनट में ही ग्राउंड से पानी निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मोटेरा स्‍टेडियम में बोले ट्रंप, भारत-अमेरिका मिलकर लडेंगे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई

वहीं बुधवार को इस मौके पर मौजूद अमित शाह ने कहा कि आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्‍न सरदार पटेल के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्‍व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी।

गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नारायणपुरा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोदी स्टेडियम ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। ये हमारे लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें- संपन्‍न हुआ राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन, प्रधानमंत्री मोदी ने रखी आधारशिला