#G20: LDA VC की ठेकेदारों को चेतावनी काम की गुणवत्‍ता में कोताही पर होगी कार्रवाई, इंजीनियरों से बोले, मौके पर मौजूद होकर बनवाएं सड़क

ठेकेदारों को चेतावनी
अधिकारी, इंजीनियरों व ठेकेदारों के साथ बैठक करते एलडीए वीसी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। फरवरी में राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले जी-20 सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण युद्धस्‍तर पर जुटा है। एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी शहर में कराए जा रहें कामों की खुद निगरानी कर रहें हैं। शहर को संवारने व सजाने के काम में लापरवाही व भ्रष्‍टाचार को रोकने के लिए वीसी ने आज जी-20 को लेकर चल रहे कामों के लिए अधिकारी व इंजीनियरों के साथ ही ठेकेदारों के साथ भी बैठक की। बैठक में वीसी ने ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिये कि कामों की गुणवत्‍ता में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थल निरीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर भुगतान रोकने के साथ ही ठेकेदार की संस्था के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही वीसी ने इंजीनियरों की भी कड़ाई से जिम्‍मेदारी तय करते हुए आज निर्देश दिया कि जिन जगहों पर सड़क सुदृढ़ीकरण व नवीन सड़क बनाने का काम होना है, वहां संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर खुद मौके पर मौजूद रहकर अपने सामने काम पूरा कराएंगे।

वहीं अकसर एलडीए के टेंडर प्रक्रिया को लेकर उठने वाले सवालों पर इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज बताया कि जी-20 के लगभग सभी कामों का ई-टेंडर कराया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए भी विशेष ध्‍यान रखते हुए क्षे‍त्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्‍ययन केंद्र (आरसीयूईएस) से भी मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

रिपोर्ट तलब कर तय की टाइम लाइन

आज बैठक में वीसी ने विभिन्न क्षेत्रों में कराये जा रहे निर्माण, विकास, सौंदर्यीकरण व हॉर्टीकल्चर के कामों की प्रगति रिपोर्ट तलब कर कामों को पूरा करने की टाइम लाइन निर्धारित की।

यह भी पढ़ें- टेंडर के लिए एलडीए में फिर हुई ठेकेदारों में मारपीट, अधिकारी पर लगा निविदा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

सड़क निर्माण के बाद हो फीनिशिंग का काम

वहीं सड़क निर्माण व सुंदरीकरण पर वीसी ने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि इसमें यह विशेष ध्यान रखा जाए कि संबंधित सड़क पर डिवाइडर व रेलिंग आदि की पुताई का काम सड़क निर्माण व सुदृढ़ीकरण के बाद ही कराएं। उन्होंने कहा कि अमौसी एयरपोर्ट से लेकर कानपुर तिराहे तक सड़क बनाने के काम में ट्रैफिक की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस उपायुक्‍त यातायात से समन्वय स्थापित कर जरूरत अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।

यह भी पढ़ें- G-20 सम्मेलन में बोले PM मोदी, यूक्रेन युद्ध-विराम के रास्ते पर लौटने का खोजना होगा तरीका

इसके अलावा एयरपोर्ट से कानपुर तिराहे तक कर्ब स्टोन, फुटपाथ, डिवाइडर के मरम्मत का काम कराने के साथ ही वॉल पेन्टिंग के लिए दीवारों पर बेस बनाने का काम भी साथ में करा लें।

यह भी पढ़ें- ई-टेंडर से बचने को LDA के इंजीनियर अपना रहें “टुकड़ों में टेंडर” वाला पैंतरा, जानें 50 लाख के काम के कैसे कर डाले छह हिस्‍से, मामला खुलने पर एक-दूसरे पर डाल रहें जिम्‍मेदारी

वहीं औद्यानिक काम की समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जिन जगहों पर झाड़ियों की सफाई होनी है वहां संबंधित ठेकेदार ही हॉर्टीकल्चर वेस्ट का निस्तारण कराएगा। इसमें ठेकेदार को झाड़ियों की सफाई के साथ ही उक्‍त स्थान पर स्लोप व ड्रेसिंग का काम भी कराना होगा।

निर्देश देते हुए उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सीजी सिटी व अंसल क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम दस दिन के अंदर पूरा करा लें, साथ ही बिजली के खंभों की सफाई का काम भी संबंधित ठेकेदार से कराएं।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण नहीं रुक रहा तो तीन दिन में सील करें बिल्डिंग, “नोटिस टू फीनिशिंग” के खेल पर ब्रेक लगाने को LDA VC ने दिए जोनल अफसरों को निर्देश

इसके अलावा इंद्रमणि त्रिपाठी ने आर्किटेक्ट्स को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर म्यूरल्स, वॉल पेन्टिंग, स्कल्पचर व लाइटिंग आदि का काम होना है, उसकी फाइनल थीम व डिजाइन के बारे में आर्टिस्टों को ब्रीफ करने के साथ ही स्थल पर उपस्थित होकर काम पूरा कराने में सहयोग दें।

अवैध निर्माण पर करें प्रभावी कार्रवाई

वहीं जी-20 सम्‍मेलन को अवैध निर्माणों की परछाई से भी बचाने के लिए वीसी ने जोनल अफसरों को निर्देश दिया। उपाध्‍यक्ष ने खासकर जोन एक, जोन दो व जोन छह के जोनल अधिकारियों को अवैध निर्माण रोकवाने व उन पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्‍य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!

समीक्षा बैठक में वीसी के अलावा एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार, चीफ इंजीनियर अवधेश तिवारी, जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह, रामशंकर व देवांश त्रिवेदी समेत लगभग सभी अधिशासी अभियंता, सहायक उद्यान अधिकारी, जी-20 सम्‍मेलन से जुड़े कामों का ठेका लेने वाले ठेकेदार, आर्किटेक्ट व आर्टिस्ट भी मौजूद रहें।