भारत में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 3285 लोगों ने गंवाई जान, रिकॉर्ड तीन लाख 61 हजार संक्रमित भी मिलें

कोरोना महामारी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तीन लाख 61 हजार कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इसी अवधी में तीन हजार से अधिक लोगों की संक्रमण से जान चली गई। इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,60,960 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, जो अब तक एक दिन में दर्ज हुए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के बेहद करीब पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा मौत भी दर्ज की गईं, और कुल 3,293 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा बैठे। इसके साथ ही देश में इस रोग से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,01,187 हो गई है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से पूछा, कोरोना संकट से निपटने का क्‍या है प्‍लान, अदालत नहीं बनी रह सकती मूकदर्शक

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,88,637 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। यह संख्या बढ़कर 29,72,106 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,48,07,704 हो गई है।

गौरतलब है कि इस साल के शुरुआती तीन महीनों के मुकाबले अप्रैल में कोरोना का कहर किस कदर बरपा है, इसका अंदाजा संक्रमण के नए केसों के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। एक अप्रैल से अब तक देश में 58,47,932 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और अप्रैल में कुल 38,719 लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई है। अब से पहले, 27 अप्रैल को देशभर में 3,23,144 केस दर्ज हुए थे, 26 अप्रैल को सामने आए केसों के आंकड़े 3,52,991 रहे थे।

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट की EC को फटकार, कोरोना की ऐसी स्थिति के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार, अधिकारियों पर दर्ज होना चाहिए हत्‍या का मुकदमा