राशन के बाद गरीबों व जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में शुरू किया रसोई घर

गरीबों व जरूरतमंदों

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच कांग्रेस भी गरीबों व जरूरतमंदों को खाना खिलाने व उनके घरों में राशन पहुंचाने की मुहीम में जुटी हुई है। लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय में हाल ही में शुरू की गयी साझी रसोई घर के बाद सोमवार को कांग्रेस ने वाराणसी, फतेहपुर, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में साझी रसोई घर की शुरुआत की गयी है। जहां से पहले ही दिन हजारों गरीबों के लिए खाना पैक कराकर उनके घरों तक भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: कांग्रेस की मांग, सैकड़ों किलोमीटर पैदल सफर करने वालों कि कोरोना वायरस की जांच कराकर घर पहुंचाए मोदी-योगी सरकार

प्रियंका की देख-रेख में पूरे प्रदेश में राहत का काम…

आज इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने बताया कि कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। महासचिव प्रियंका गांधी की देख-रेख में पूरे प्रदेश में राहत का काम कार्यकर्ता चला रहे हैं।

कांग्रेस का प्रयास यूपी में कोई भी न रहे भूखा

प्रदेश अध्‍यक्ष ने विभिन्‍न जिलों में रसोई घर खोले जाने पर कहा कि पता चल रहा था कि महानगरों में लोगों के पास ईंधन नहीं है तो हमने साझी रसोई की शुरुआत की। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर के जिलों में लोगों के घरों तक जाकर खाना वितरित कर रहे हैं। कांग्रेस का पूरा प्रयास है कि यूपी में कोई भी भूखा पेट न रहे।

यह भी पढ़ें- प्रियंका की जनता से अपील, कोरोना की जंग में जान की बाजी लगाने वाले योद्धाओं का करें सहयोग