प्रधानमंत्री ने कि दीया जलाने की अपील, तो मशाल लेकर भीड़ के साथ कोरोना भगाने निकले भाजपा विधायक

भीड़ के साथ मशाल लेकर नारा लगाते भाजपा विधायक।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस संकट के दौरान ”सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता” को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाने की अपील का भाजपा नेताओं ने  उल्‍लंघन किया। रविवार को हैदराबाद से भाजपा विधायक राजा सिंह ने बीती रात कोरोना वायरस के खिलाफ “चीनी वायरस गो बैक” के नारे लगाते हुए एक अनोखा विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में किया गया जब कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन चल रहा है।

विधायक ने अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने की अपील के मद्देनजर मशाल जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई। अपने हाथों में मशाल थामे राजा सिंह और उनके समर्थकों ने “गो बैक, गो बैक, चीनी वायरस गो बैक” के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की अपील, पांच अप्रैल रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर जलाएं मोमबत्ती-दिये या मोबाइल की फ्लैश लाइट

विधायक राजा सिंह हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपने विवादित बयानों के कारण वे अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके साथ एक दर्जन से अधिक समर्थक थे। राजा सिंह और पांच अन्य लोग हाथों मशाल थामे हुए थे, जबकि अन्य मोमबत्तियाँ लिए हुए थे।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने के लिये सामूहिक संकल्प और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिये लाइट बुझा दें। जबकि अधिकरत जगाहों पर लोगों ने पीएम मोदी की इस अपील को नजर अंदाज कर आतिशबाजी के साथ ही सड़कों पर भी जमा हुए।

यह भी पढ़ें- PM की अपील पर अखिलेश ने कहा, अंदर की रोशनी बुझाकर, कौन पा सका बाहर के उजाले