भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा, एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्‍त करें

भाजपा के स्थापना दिवस
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। भारतीय जानता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। साथ ही पीएम ने कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिशों के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने को कहा। कहा कि एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्त करें।’’ मोदी ने पार्टी के लिए दशकों तक कड़ी मेहनत करने वालों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्हीं लोगों के कारण भाजपा को करोड़ों भारतीयों की सेवा का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी समेत विपक्षी दलों के नेताओं से की बात

प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘‘भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन सभी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा। उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है।’’

भाजपा को जब भी राष्ट्र की सेवा का अवसर मिला

मोदी ने आगे कहा कि भाजपा को जब भी राष्ट्र की सेवा का अवसर मिला है, उसने सुशासन और गरीबों के सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तीकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की।’’

मोदी ने ट्वीट किया, ”भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोविड-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सामाजिक दूरी की महत्ता समझते हुए जरूरतमंदों की मदद करें।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने कहा, लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहें लोग, राज्‍य सरकारें कराएं नियमों का पालन