देश में दिल दहलाने वाला आंकड़ा आया सामने, 24 घंटे में मिले दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमित, 1038 मरीजों की गई जान

बेकाबू हुए कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों के आंकड़े दिल दहला देने वाले हैं। एक दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड दो लाख के पार पहुंच गया है, जबकि 1038 मरीजों की जान चली गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,00,739 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गए हैं। वहीं इसी अवधी में 1,038 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है, जिसके बाद कोविड से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई। पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

यह भी पढ़ें- अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व भाजपा नेता अनिल बलूनी को भी हुआ कोरोना

मालूम हो कि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले थे और 1027 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर पहुंच रहा है। पिछले 24 घंटों में 93,528 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधे से भी कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 14,71,877 पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आया सुप्रीम कोर्ट, 50 प्रतिशत स्‍टाफ पाए गए संक्रमित, अब घर से होगी सुनवाई