आखिरकार बैकफुट पर आए Twitter ने बहाल किया राहुल गांधी समेत अन्‍य नेताओं के अकाउंट, “कांग्रेस बोली, सत्यमेव जयते”

बैकफुट पर ट्विटर

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के अन्य वरिष्‍ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद (लॉक) करने के कारण खड़े हुए विवाद के करीब एक सप्ताह बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने शनिवार को राहुल गांधी, पार्टी और उसके कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट बहाल (अनलॉक) कर दिया। ट्विटर अकाउंट बहाल होने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘सत्यमेव जयते’’।

कांग्रेस प्रवक्‍ता पवन खेड़ा ने अपना ट्विटर अकाउंट बहाल होने के बाद ट्वीट किया, ‘‘प्रिय ट्विटर, आपने मेरा अकाउंट लॉक क्यों किया, जबकि आप मेरा पोस्ट हटा सकते थे? मैंने अपना पोस्ट न तो डिलीट किया और न ही अपील की, फिर आपने मेरा अकाउंट बहाल क्यों किया? आप किसके दबाव में काम कर रहे हैं?’’

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया-OTT प्लेटफॉर्म के लिए सरकार की गाइडलाइंस जारी, Facebook, WhatsApp व ट्विटर से लेकर नेटफ्लिक्स-अमेजन तक के लिए बनें नियम

राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद किये जाने को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि यह अमेरिकी कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है तथा लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है। उन्होंने यह दावा भी किया था कि ट्विटर पक्षपातपूर्ण है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्विटर के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

वहीं अपने नेताओं पर की गयी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओें में रोष था, उन्‍होंने ट्विटर समेत सोशल मीडिया के तमाम मंचों पर ट्विटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बड़ी संख्‍या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने अपनी डीपी व नाम ट्विटर से हटाकर राहुल गांधी की फोटो लगानी व नाम राहुल गांधी रखना शुरू कर दिया था, वहीं काफी संख्‍या में कांग्रेस समर्थकों ने प्‍लेस्‍टोर पर ट्विटर के एप की कंप्‍लेन कर उसको सबसे खराब वन रेटिंग देकर उसकी रेटिंग लगातार गिरा रहे थे, समझा जा रहा है कि कांग्रेसियों के इन्‍हीं व्‍यवहारों को देखते हुए ट्विटर को भी बैकफुट पर आना पड़ा।

यह भी पढ़ें- छह सदस्यों के निलंबन पर भड़कीं कांग्रेस ने कहा,पेगासस जासूसी पर चर्चा से भागने वाली सरकार विपक्ष को बाहर निकालकर चलाना चाहती है सदन

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिये थे। तर्क दिया जा रहा था कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था।

ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसके और उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बंद (लॉक) कर दिया है, हालांकि ट्विटर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर यह कदम उठाया गया है।

कांग्रेस का कहना था कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत करीब 5000 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किये गए हैं।