यूपी में फिर चला प्रियंका गांधी का मैजिक, सपा के पूर्व सांसद सहित, बसपा-सपा के आधा दर्जन पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल

कुंवर सर्वराज सिंह
पार्टी में शामिल हुए नेताओं के साथ मीडिया से बात करते राजबब्बर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खुलकर राजनीत में आने के बाद से यूपी में कांग्रेस लगातार मजबूती होती नजर आ रही है। कभी कांग्रेसी नेताओं में जहां उत्‍साह की कमी दिखाई देती थी, वहीं अब सपा, बसपा व भाजपा समेंत दूसरे दलों के दिग्‍गज नेता लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस ने विरोधी दलों को झटका देते हुए दिग्‍गज नेता व सपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिहं के अलावा सपा व बसपा के आधा दर्जन पूर्व विधायकों व अन्‍य नेताओं ने आज कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले राहुल का बड़ा दांव, प्रियंका गांधी की राजनीत में इंट्री, मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, कांग्रेसियों में हर्ष

इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍त डॉ. उमाशंकर पांडेय ने मीडिया को बताया कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्बर के प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज फतेहपुर मेें एक सादे समारोह में प्रदेश अध्‍यक्ष ने सपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह, पूर्व विधायक डा. अनिल चौधरी, चौधरी सुनील सिंह, बसपा के एत्मादपुर से पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, बसपा के फतेहपुर सीकरी से पूर्व विधायक ठाकुर सूरजपाल सिंह, बसपा के खेरागढ़ से पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख ओमकार सिंह चाहर, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोबरन सिंह वर्मा, राजवीर सिंह एवं फतेहपुर सीकरी से विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व रालोद नेता ब्रजेश चाहर को कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण कराई। इस दौरान इन नेताओं के सैंकड़ों समर्थक भी कांग्रेस में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर मजबूत हुई कांग्रेस, अब भाजपा और सपा के पूर्व सांसदों सहित पूर्व विधायक भी लोकसभा चुनाव में देंगे साथ

बताते चलें कि यूपी के दिग्‍गज नेताओं में गिने जानें वाले कुंवर सर्वराज सिंह साल 1993 में सपा से विधायक रहे, 1996 एवं 1999 में सपा से आंवला संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे तथा 2004 में जेडीयू से भी सांसद रहे तथा पिछले लेाकसभा चुनाव 2014 में सपा से प्रत्याशी होने के साथ ही दूसरे स्थान पर भी थे।

चुने हुए जनप्रतिनिधि कांग्रेस की नीतियों में आस्था…

वहीं आज सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने स्वागत करते हुए उन्‍हें बधाई दी। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार चुने हुए जनप्रतिनिधि कांग्रेस की नीतियों में आस्था और भरोसा व्‍यक्‍त करते हुए शामिल हो रहे हैं, यह इस बात का प्रमाण है कि देश के विकास, एकता और अखण्डता के लिए कांग्रेस की विचारधारा एवं उसकी नीतियां ही देश के लिए उपयुक्‍त है। फतेहपुर सीकरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिस प्रकार आप लोगों का सहयोग मिल रहा है, उससे कांग्रेस पार्टी को भारी विजय अवश्य मिलेगी।

यह भी पढ़ें- अब बसपा की पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व रिटायर्ड IPS अफसर सहित कई दिग्‍गज हुए कांग्रेस में शामिल