राहुल गांधी से ED ने की तीसरे दिन भी पूछताछ, विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, सुरजेवाला ने कहा, सब रखा जाएगा याद

कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रेसवार्ता में बोलते कांग्रेस प्रवक्ता।

आरयू वेब टीम। नेशनल हेराल्ड केस में एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की तरफ से पूछताछ की गयी तो वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से भारी प्रदर्शन आज भी जारी रहा।

वहीं, दिल्ली पुलिस की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर एक्शन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को बड़ा हमला बोला। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने और पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से गुंडागर्दी की जा रही है। यह आपराधिक कृत्य है। इसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसका हिसाब देना होगा। सुरजेवाला ने कहा कि हम एफआइआर दर्ज करने की मांग करते हैं। साथ ही अनुशानात्मक जांच शुरु की जाए। कल देश के सभी राजभवनों का घेराव किया जाएगा और परसों जिला स्तर पर जोरदार प्रदर्शन होगा।

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी व राहुल को ED ने किया तलब तो कांग्रेस बोली नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने की थी दबाने की कोशिश, मोदी सरकार भी कर रही यही

पुलिस एक्शन पर रणदीप सुजरेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आतंक और अत्याचार का ये नंगा नाच, पूरा देश देख रहा है। मोदी जी, अमित शाह और दिल्ली पुलिस सनद रहे, सब याद रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सीएम,सांसद,पूर्व केंद्रीय मंत्री,वरिष्ठ नेताओं और महिलाओं पर जुल्म ढाने के बाद, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मुख्यालय में पुलिस घुसाकर हमला करा दिया।

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ में ED के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आराधना मिश्रा-नसीमुद्दीन सिद्दीकी हाउस अरेस्ट