राहुल का विरोधियों को जवाब, सरकार से असहमत, लेकिन कश्मीर मुद्दे पर पाक या अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं

भारत का आंतरिक मुद्दा
राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और राज्य में हिंसा पाक द्वारा भड़काई गई है।, साथ ही राहुल ने यह भी स्‍पष्‍ट कर विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब दिया कि वह कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हैं, लेकिन पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश के हस्तक्षेप के लिए यहां कोई जगह नहीं है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि “मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं, लेकिन यह साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या फिर किसी अन्य देश को दखल देने नहीं दिया जाएगा। पाक को आतंकवाद का “प्रमुख समर्थक” करार देते हुए राहुल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में हिंसा को पाकिस्तान द्वारा भड़काया गया है।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर पहुंचे राहुल सहित अन्य विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट पर रोककर भेजा गया वापस

राहुल गांधी ने ट्वीट में यह भी कहा कि “जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है। हिंसा इसलिए है, क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसाया और समर्थित है, जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है।”

राहुल का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने प्रस्ताव में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है। इस पर कांग्रेस ने भी सफाई जारी की है। कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत उपयोग किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके।

यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी से तुरंत लौटें अमरनाथ यात्री और पर्यटक, सरकार ने इस वजह से जारी की एडवाइजरी

रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाक की ओर से राहुल के बारे में गलत सूचना दी गई है। दुनिया में किसी को संदेह नहीं है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा बने रहेंगे। पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा।

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी की जयंती पर सोनिया, प्रणब, मनमोहन, प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि, पिता को याद कर राहुल ने कही ये बातें