रात में परिवारवालों के साथ सो रहा था ये मासूम, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि हमेशा के लिए थम गयीं सांसें

सांप के काटने
आरव शर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके की वृंदावन कॉलोनी में आज भोर में सोते समय सांप के काटने के चलते तीन साल के मासूम की मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना को लेकर लोगों में गम के साथ ही गुस्‍सा भी है, कॉलोनी वालों का कहना है कि पार्कों व अन्‍य जगाहों पर ढेरों झाडि़यां उग आयीं हैं, जिसकी समय पर कटाई नहीं होने के चलते क्षेत्र में आए दिन जहरीले जानवर निकलते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट अस्‍पताल में बच्‍ची की मौत पर परिजनों ने गलत इंजेक्‍शन लगाने का आरोप लगाकर किया हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले विनय शर्मा अपने तीन साल के बेटे आरव के अलावा पत्‍नी व दो बेटियों के साथ वृंदावन योजना के सेक्टर 12बी में रहते थे। विनय ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात भी खाना खाकर पूरा परिवार घर में ही सो रहा था। भोर में करीब चार बजे एकाएक आरव के रोने की आवाज सुनकर घरवाले जागे तो उन्‍हें घटना की जानकारी हुई।

यह भी पढ़ें- पति-पत्‍नी कर रहें थे कुछ ऐसा, मासूम ने नकल में पीछे से कर दी खतरनाक हरकत, वीडियो हुआ वॉयरल, आप भी देखें

आरव की हालत बिगड़ती देख वो बेटे को कॉलोनी के पास ही स्थित एक अस्‍पताल में ले गए। जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद आरव को मृत घोषित कर दिया। घर के इकलौते बेटे के मौत हो जाने से पिता के साथ ही मां व दोनों बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं घटना के बाद मौके पर जुटे लोग मासूम की मौत के लिए आवास विकास परिषद और नगर निगम को भी जिम्‍मेदार ठहरा रहे थे।

यह भी पढ़ें- ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से मां ने तीन माह के मासूम को फेंककर ली जान, वजह जानकर होगा अफसोस