कांग्रेस ने कहा पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहें आसमान, मोदी सरकार के चेहरे पर शिकन नहीं

बुलंदशहर हिंसा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पेट्रोल और डीजल के दामों के आसमान छूने पर आज कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्‍ता अरुण प्रकाश सिंह ने कहा कि आज डीजल और पेट्रोल के दाम सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में सर्वोच्च स्तर पर है। वहीं गंभीर चिंता के इस मुद्दे पर मोदी सरकार के चेहरे पर न तो कोई शिकन है और न ही आम जनता के लिए कोई संवेदना।

वन नेशन वन टैक्‍स का नारा देने वाले भर रहें झोली

प्रदेश महामंत्री ने अपने एक बयान में मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि आज मोदी सरकार का पूरा जोर जनता को राहत देने की बजाय मुनाफाखोरी पर है। जीएसटी लागू करने के समय आधी रात को जश्‍न मनाकर वन नेशन-वन टैक्स का नारा दिया गया, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल पर टैक्स लगाकर अपनी झोली भर रही हैं। आज तक पेट्रोल उत्पादों को जीएसटी की परिधि में नहीं लाया गया है। जबकि हालात इतने खराब है कि आज हमारे यहां के पेट्रोल और डीजल के दाम हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, चीन, मलेशिया, बंगलादेश, इंडोनेशिया से काफी ज्‍यादा है।

यह भी पढ़ें- अब आजम खां के बचाव में उतरी कांग्रेस, योगी सरकार पर हमला भी बोला

भाजपा का नारा भी दिलाया याद

अरुण प्रकाश ने भाजपा के नारे की बात करते हुए मीडिया से कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता एवं नरेंद्र मोदी कहते थे बहुत हुई मंहगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। स्वयं इन नारों के साथ आयी हुई मोदी सरकार ने आज जब अंतर्राष्ट्रीय कीमत बहुत ही कम स्तर यूपीए सरकार के कार्यकाल के लगभग आधे के बराबर होने पर भी जनता को इसका फायदा नहीं मिला।

कांग्रेस ने ज्‍यादा दामों पर खरीदने के बाद भी जनता को कम दामों में दिया था डीजल-पेट्रोल

केंद्र की पिछली सरकार की बढ़ाई करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जहां तक कांग्रेस की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का सवाल है तो यूपीए सरकार ने आज के मूल्य से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से तेल खरीदकर इससे कम दामों में देश की जनता और किसानों को मुहैया कराया था।

यह भी पढ़ें- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दर्जनों नेताओं के साथ थामा कांग्रेस का हाथ