अब कोलकाता में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ती की गयी क्षतिग्रस्‍त, कालिख भी पोती

श्यामा प्रसाद मुखर्जी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की क्षतिग्रस्त की गई प्रतिमा।

आरयू वेब टीम।

त्रिपुरा के साथ ही अन्‍य जगहों पर मूर्ती तोड़ने की घटना के बीच अब कोलकाता में मूर्ती क्षतिग्रस्‍त करने का मामला सामने आया है। कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कालीघाट स्थित प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने न सिर्फ आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया है, बल्कि प्रतिमा के चेहरे पर कालिख भी पोती गई। यहां से एक पोस्टर भी मिला है जिस पर शब्द ‘कट्टरपंथी’ लिखा है। घटना से श्‍यामा प्रसाद की विचारधारा वाले लोगों में रोष व्‍याप्‍त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद गिराई गयी लेनिन की मूर्ति, कई जिलों में हिंसा

मुखर्जी की जिस प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के समीप केओरातला शवदाह गृह इलाके में स्थित है। पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है, घटना के पीछे किन लोगों का हाथ हैं और उनका क्‍या मकसद है।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिंहा ने इस घटना का आरोप वामपंथियों पर लगते हुए कहा कि ‘जब भी वाम दल सत्ता से बाहर होते हैं तब वह ऐसे हथकंडे अपनाते हैं। वामपंथी लोग राष्ट्र विरोधी हैं।’

बता दें कि इससे पहले, तमिलनाडु के त्रिपुरा में वाम आंदोलन के बड़े नेता ब्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाएं गिरा दी गईं थी। जिसके बाद 13 जिलों में हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें- शरारती तत्‍वों ने राजधानी के चौराहे पर लगी बुद्ध प्रतिमा तोड़ी, तनाव