गुजरात में गरजे राहुल कहा, टाटा घराने को जितना कर्ज दिया उतने में किसानों का हो जाता कर्जा माफ

दागी उम्‍मीदवारों
राहुल गांधी। (फाइल फोट)

आरयू वेब टीम। 

राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल ने भरूच से नवसर्जन यात्रा की शुरूआत कर चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। उन्‍होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया के बावजूद स्थिति यह है कि मोदी सरकार के अधिकतर काम कुछ उद्योगपतियों के लिए ही हो रहे हैं।

राहुल ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने टाटा घराने को 33 हजार करोड़ रुपये कर्ज दे दिया, ताकि यहां नैनो कार की फैक्ट्री लगे। आपकी जमीन उन्हें दी, पानी दिया, लेकिन आज गुजरात के अलावा देशभर में कहीं नैनो कार नहीं दिखती है। टाटा घराने को मोदी ने जितना कर्ज दिया उतने में गुजरात के सारे किसानों का कर्ज माफ किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें- बोले राहुल ICU में अर्थव्‍यवस्‍था, जेटली की दवा में दम नहीं

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि किसान और गरीब को पानी नहीं मिलता, पूरा पानी कुछ अमीरों को दिया जाता है। मोदी सरकार ने किसी भ्रष्टाचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, किसी को जेल में नहीं डाला। जिसका जीता जागता उदाहरण विजय माल्या है जो इंग्लैंड में मज़े ले रहा है।

राहुल ने रोजगार के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल में एक लाख नौकरियां पैदा की हैं, जबकि चीन में हर रोज 50000 नौकरियां पैदा होती हैं और भारत में केवल 450 नौकरियों का सृजन होता है।

वहीं जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि यह एक अच्छा विचार था, लेकिन जीएसटी को लागू ही ठीक से नहीं किया गया, जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्‍स प्रतिशत के बारें में राहुल ने कहा कि देश में एक टैक्स लगना चाहिए, लेकिन यह भी 18 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। हमने मांग की थी कि इसे धीरे-धीरे लागू किया जाए, लेकिन सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी। अब गरीब, व्यापारी और छोटे दुकानदार को जीएसटी से सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें- अध्‍यादेश को लेकर राहुल गांधी का वसुंधरा राजे पर निशाना, यह 2017 है, 1817 नहीं