राफेल पर सुषमा स्‍वराज के जवाब को विरोधाभासी बताकर कांग्रेस सदस्यों ने किया वॉकआउट

वॉकआउट
सुषमा स्वाराज। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

राफेल डील को लेकर बुधवार को लोकसभा में हंगामेदार बहस का असर गुरुवार को भी राज्यसभा में देखने को मिला। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री के भारत दौरे के दौरान उनसे राफेल के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई, हालांकि फ्रांस के विदेश मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की।

वहीं विदेश मंत्री के जवाब को विरोधाभासी बताते हुए कांग्रेस के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। दरअसल राज्यसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने फ्रांसीसी विदेश मंत्री के भारत दौरे को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री से राफेल के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई, क्योंकि उसी दिन सुबह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। स्वराज ने कहा कि हालांकि फ्रांस के विदेश मंत्री ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने किया वॉकआउट

इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सुषमा स्वराज से सवाल पूछा क्या सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच हुई बैठक के मिनट्स जारी करेगी, क्योंकि इस पर विवाद है? इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि कोई विवाद नहीं है, विवाद आपके दिमाग में है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आपके हर सवाल का बिंदुवार जवाब दिया है। इसके बाद इसे विवादित कहना ठीक नहीं है।

जब आनंद शर्मा ने विदेश मंत्री के बयान को विरोधाभासी बताया तो सुषमा बोलीं कि फ्रांस के विदेश मंत्री से राफेल के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश थे इसमें क्या विरोधाभास है? सुषमा का जवाब सुनकर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन से वॉक आउट कर गए।

विदेश मंत्री ने संजय राउत के सवाल के जवाब में कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री बॉलीवुड के लोगों से मुलाकात की थी। इसके साथ ही जैतापुर परमाणु सयंत्र पर दोनों देशों के बीच करार हुआ और यह दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु सयंत्र होगा।

यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री से मांफी को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा से किया वॉकआउट