UP: मौसम विभाग ने जताई गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लगातार बढ़ती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब,  बेघर और सुबह ऑफिस जाने वाले लोगो को उठानी पड़ रही। हालांकि रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में धूप निकलने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की। मौसम विभाग ने आगामी आठ और नौ जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश और शीतलहर चलने से ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाएं चलने के साथ ही बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में दक्षिणी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ है। जिसका असर बारिश के रूप में आगामी दो दिन तक दिखाई देने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-वाराणसी सहित आस-पास के इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 70 जिलों में घने कोहरे तथा 14 जनपदों में कोल्ड डे रहने की संभावना जताई है। 24 घंटे में आगरा सबसे ठंडा जिला रहा। यहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसके साथ ही आगरा, इटावा, जालौन, झांसी और ललितपुर में घने कोहरे का अनुमान है। इसके अलावा अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ समेत कई जिलों में शीत दिवस रहेगा।

वहीं अबेंडकरनगर, अयोध्या, अमेठी,औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत,गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, बहराइच, मऊ, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर में सामान्य कोहरा रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई ठंड व गलन, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट