बारिश से बदला लखनऊ-वाराणसी, कानपुर में मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ में बारिश
बारिश में भीगते लोग। (फोटो आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में सुबह से हो रही झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं चल रही ठंडी हवाओं ने उमस से राहत दे दी है। मौसम विभाग की माने तो आने वालो दो से तीन दिनों तक प्रदेश के अलग अलग हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो अगले दो दिनों में प्रदेश की ओर रहेगा।

इसके चलते रविवार तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़े कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। इन जिलों में भारी बारिश के आसार सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या और बस्ती में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पूर्वी और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के 31 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ कई जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं बुंदेलखंड समेत मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्य बरसात के आसार हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ी उमस ने किया बेहाल, मौसम विभाग की 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी