लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में खिली धूप, पहाड़ों पर बर्फबारी से बनी रहेगी गलन

मौसम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लगातार मौसम अपना तेवर बदल रहा। करीब एक सप्ताह की धुंध और बादलों के बाद बुधवार से प्रदेश का मौसम साफ हो गया। लखनऊ सहित बाकी जिलों में भी आज तेज धूप दिखी। हालांकि हवा में गलन बरकरार रही। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास कराती रहीं, जिससे आगे भी गलन रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार अब आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।

मौसम विभाग का कहना है कि दिन और रात की ठंड रहेगी। एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। 14 फरवरी के आस-पास फिर बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, न्यूनतम तापमान प्रयागराज में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सुल्तानपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और आगरा में पारा दस से नीचे रहा, अधिकतर इलाकों में 14.1 डिग्री तक रहा। वहीं अधिकतम तापमान वाराणसी में 24.5, उरई में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोरखपुर में 18.3 डिग्री रहा, अन्य में 19 से अधिक ही रहा। अगले चार-पांच दिनों तक पारे में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- अभी जारी रखेगा ठंड का सितम, मौसम विभाग ने लखनऊ-कानपुर सहित 18 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर बाद से प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो गया था। इसी के साथ दिन और रात के पारे में भी वृद्धि शुरू हो गई। रात का पारा तो ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक हो गया है। अधिकतम तापमान बढ़ तो रहा है, पर ये अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- यूपी में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान